जोधपुर : 1 किलो अफीम के साथ तस्करों से बरामद हुई 7.65 क्विंटल डोडा पोस्त, ट्रोले में टीनशेड के पीछे छिपाएं थे 45 बोरे

By: Ankur Mon, 12 Oct 2020 1:01:27

जोधपुर : 1 किलो अफीम के साथ तस्करों से बरामद हुई 7.65 क्विंटल डोडा पोस्त, ट्रोले में टीनशेड के पीछे छिपाएं थे 45 बोरे

पुलिस के द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कारवाई कि जा रही हैं ताकि नशे की अवैध कारोबारी पर लगाम लगाई जा सकें। इस कड़ी में अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली जिसमें उन्होनें तस्करों से ट्रोले में छुपाए 45 बोरों में 7 क्विंटल 65 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक किलो अफीम जब्त की। वहीं ट्रोले के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि ट्रोले में लोहे के टीनशेड भरे हुए थे। उनके बीच 45 बोरों में डोडा पोस्त व अफीम छुपाई हुई थी। उन्होंने बताया कि एक कांस्टेबल ने शनिवार शाम चार बजे मादक पदार्थ की बड़ी खेप जोधपुर में आने की सूचना दी थी।

इस पर टीम ने लगातार ट्रोले की लोकेशन को ट्रैस करना शुरू कर दिया। ट्रोला झारखंड से चला था, जिसमें मादक पदार्थ बड़ी मात्रा में होने को लेकर रातभर पुलिस की टीम एसीपी के साथ जुटीं रहीं। ट्रोला भरतपुर व अजमेर होते हुए जोधपुर पहुंचा। पुलिस ने चालक बालेसर के खोडो का बास ढाढणिया निवासी हड़मानराम पुत्र भंवरलाल जाट को पकड़ लिया व मादक पदार्थ भी जब्त कर लिए।

एसीपी शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार अली, स्पेशल टीम के सरजिल मलिक, एएसआई मनोज कुमार, हैड कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, पूंजराजसिंह, सुमेरसिंह, दौलाराम, कांस्टेबल दिनेश, कमलेश, प्रेम चौधरी, सुरेश, शांतिप्रकाश, मजीद, बाबूलाल, राजूराम, पेमाराम, परबतराम, ज्ञानचंद, रामावतार, करनाराम, धीरज, सुनील, अमरसिंह व जोगराजसिंह शामिल थे।

ट्रोला रात 2 बजे अजमेर पंहुचा, फिर मूवमेंट बंद हुआ

एसीपी ने बताया कि रात 2 बजे जैसे ही ट्रोला भरतपुर से होता हुआ अजमेर पहुंचा तो उसका मूवमेंट बंद हो गया। संदेह हुआ कि चालक ट्रोले को साइड में लगा कहीं आराम करने लग गया होगा, लेकिन पुलिस की टीम एसीपी के साथ जागती रही। सुबह हो चुकी थी, लेकिन ट्रोले का कोई मूवमेंट नहीं हुआ। फिर सुबह दस बजे बाद फिर ट्रोला चला। एसीपी ने बताया कि ट्रोला अजमेर पासिंग का है। ट्रोले का मालिक हड़मानराम जाट स्वयं ही उसे चला रहा था।

झंवर थाना क्षेत्र में होनी थी मादक पदार्थ की डिलीवरी

मामले के अनुसार झारखंड से जोधपुुर तक मादक पदार्थ की बड़ी खेप लाई गई थी। कमिश्नरेट के झंवर थाना इलाके में इसकी डिलीवरी होनी थी। पुलिस ने सप्लाई से पहले ही मादक पदार्थ की खेप को पकड़ लिया। पुलिस अब मामले की जांच करने में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# बजाज के बाद अब Parle-G ने उठाया बड़ा कदम, विज्ञापनों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

# जोधपुर : 12.50 करोड़ हिसाब के साथ पकड़ा गया सटोरिया, घर में चला रखा था आईपीएल पर सट्‌टा

# मुंबई में बत्ती गुल, लोकल ट्रेनें थमीं, अमिताभ बोले- धैर्य बनाए रखें

# आज से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, यहां जानें Sovereign Gold Bond Scheme से जुड़ी कुछ खास बातें

# बंगाल की खाड़ी में तूफान की आंशका, इन 5 राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com